लीडर कैसे बने_Leader kaise bane

लीडर कैसे बने_Leader kaise bane,

लीडर कैसे बने












दोस्तो हर टीम के आगे एक लीडर रखा जाता है।
लीडर कैसे बने?

हर टीम को गाइड करने के लिए

एक लीडर होता है, और होना ही चाहिए क्योंकि बिना लीडर के कभी टीम मैनेजमेंट नही हो पाता है  एक टीम से काम कराने के लिए उसमे high education होना भी बहुत जरूरी है जिससे टीम कम से कम टाइम तक काम  करके अपने आप को एक सक्सेस फुल इंसान बना सके  क्योंकि टीम वर्क में हर किसी का सक्सेस होना और आगे बढ़ना बहुत जरूरी होता है क्यों teamwork में हर व्यक्ति को एक दूसरे के लिए काम करना पड़ता है टीम वर्क में निस्वार्थ भाव से काम करना ही सफलता का की चाभी और सफलता का राज है अगर आप टीम वर्क को अच्छे से समझना चाहते है तो हमारे टीम वर्क की पोस्ट को जाकर बेहतर तरीके से समझ सकते है उसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी, बाकी आइए हम leadership के बारे में समझते है,
की एक अच्छा लीडर और जिम्मेदार लीडर कैसे बने क्योंकि वास्तविकता में लीडर का दूसरा नाम जिम्मेदारी होती है।

लीडर कैसे बने और लीडर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

सबसे पहले आप ये डिसाइड करे की आपको किस फील्ड का लीडर बनना है लेकिन हर फील्ड में एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपको उस फिल्ड के बारे में अच्छे जानकारी होना जरूरी है बाकी कुछ point ऐसे भी है जो आपको हर फील्ड में एक अच्छा लीडर बनने में मदद करेंगे ।

आइए जाने लीडर बनने के वो कौन से points है?
1, सबसे पहले आपको उस फील्ड के बारे में परिपूर्ण रूप से जानकारी ले ।
2, हमेशा ईमानदारी से सीखे l
3, और ईमानदारी से काम करे।
4, अपने सीनियर से कभी झूठ मत बोले 
5, एक टीम का लीडर बनने के लिए  पहले टीम में काम करना जरूरी है क्योंकि आप लीडर बनने का knowlage तो कही से भी सीख सकते है जूनियर के बारे में समझ सकते है लेकिन अपने जूनियर को समझा नही सकते उसके लिए पहले तो आपको जूनियर बनना हो जरूरी है,क्योंकि जूनियर क्या होता है वो जूनियर ही समझता है,
7,जूनियर बनने पर आपको जो अनुभव मिलेगा शायद वो सीखकर नही सिर्फ करके की समझ सकते है।

8, आपका सीनियर कभी आपके बारे में गलत नही सोचेगा अगर सोचे तो वो सीनियर नही इसलिए अपने सीनियर की हर बात को अच्छे से सीखे।

9, Sacrifice करना ही करना पड़ेगा
10, हमेशा सीखते रहे और जो सीखे वो अपने जूनियर को समय के अनुसार सीखते रहे।
11, महसूस करे की आप लीडर हैं इससे आपके अंदर की लीडर की क्वालिटी बढ़ेगी, 
12, जूनियर को सिखाने से पहले आप खुद सीखे।

सफल लीडर कैसे बने ?













सफल लीडर कैसे बने ?

सफल लीडर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण गुणों और हुनर की आवश्यकता होती है। यहां कुछ प्रमुख point दिए गए हैं जो आपको एक सफल लीडर बनने में Help करेंगे।

1.स्पष्ट दृष्टि (Clear Vision)  एक लीडर के पास स्पष्ट और दूरदर्शी दृष्टि होनी चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि आप अपनी टीम को किस दिशा में ले जाना है जिससे आपकी का डोवल्पमेंट हो और आपकी टीम हमेशा सही दिशा में रहे इतना समझ ले की आप उस गाड़ी के ड्राइवर है और आपको पता होना चाहिए की उस गाड़ी को कैसे चलाना ।

2.प्रभावी संचार (Effectiv Communication) अपनी टीम के सदस्यों के साथ खुलकर और स्पष्ट रूप से मिलकर बातचीज और मिलाव  करें। आपकी बात समझने और सुनने की क्षमता टीम में भरोसा और विश्वास और प्रेरणा पैदा करती है।

3.निर्णय लेने की क्षमता (Decision-Making Skills)  एक सफल लीडर को सही समय पर एक सही निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए। इसके लिए स्थिति का विश्लेषण करना उसे analisyce करना और संभावित परिणामों को समझना जरूरी है।

4.टीम निर्माण (Team Building) एक लीडर के रूप में, आपको अपनी टीम के सदस्यों को प्रेरित और समर्थित यानी सहत्तव करनी चाहिए। उनकी क्षमताओं को पहचाने की कोशिश करनी चाहिए  और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।

5.समस्या समाधान (Problem Solving)  चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करने और समस्याओं को कम समय में ही समझकर उसका समाधान करने की क्षमता एक लीडर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है। 

6.नम्रता और सहानुभूति (Humility and Empathy)  एक अच्छा लीडर नम्र और ईमानदार  होता है और अपनी टीम के सदस्यों की भावनाओं और विचारों को समझने की क्षमता रखता है और ये उसकी एक कला होती है। 

7.निरंतर सीखना (Continuous Learning)  एक लीडर को हमेशा नई चीजें सीखने समझने और अपने चीजों को सुधारने की इच्छा होनी चाहिए। यह आपको बदलते समय के साथ अद्यतन और प्रासंगिक बनाए रखता है।

8.मोटिवेशन और इंस्पिरेशन (Motivation and Inspiration) एक लीडर को अपनी टीम में मोटीवेशन और उसको को प्रेरित करने और उन्हें उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने में सक्षम होना होना जरूरी है।

इन गुणों को अपनाकर और उसपर काम करके  उन्हें लगातार अभ्यास करके आप एक सफल लीडर बन सकते हैं।

एक सफल और ईमानदार होशियार लीडर के अंदर क्या क्या होना जरूरी होता है?


एक सफल और ईमानदार होशियार लीडर के अंदर क्या क्या होना जरूरी होता है?













1.एक लीडर को उसके टीम में हर गद्दार को पहचानने की Skil होनी चाहिए ताकि कोई बहरूपिया उस टीम को नुकसान न पहुंचा सके और टीम safe रहे।
2.एक लीडर के अंदर अपने टीम के प्रत्येक व्यक्ति को समझने और उसे हर तरीके से समझने की Skil होनी चाहिए,
3.लीडर के अंदर मोटिवेशन होना अति आवश्यक है ये उसकी टीम को अपडेट करके टीम में एक नई एनर्जी प्रदान करता है।
4.एक लीडर Allrowndwer होना चाहिए उसके अंदर हसने रुलाने और मनाने के सारे गुड़ मौजूद होने चाहिए।


सीधे तौर पर कहे तो लीडर एक पत्थर को तरह होता है वह घिसेगा उतना ही चमकेगा चमकने के बाद दूसरो को भी रोशन करेगा एक दीपक पूरे घर को रोशन करता है।

एक लीडर बनते समय क्या क्या परेशानियां आती है?

वैसे तो लीडर हर कोई बनना चाहता है और हर कोई सोच भी लेता भी लेता है लेकिन जब करने की बारी आती ही तो वहां पर कुछ ही लोग बचते है 
क्योंकि,
लीडर बनना एक मिशन है और मिशन में हर कोई कामयाब नही होता है आधे से ज्यादा लोग हार मान लेते है और जो कुछ लोग आखिरी सांस तक हर परिस्थिति का सामना करते हुए जो आगे बढ़ते रहते अंत में वही एक लीडर बनके तैयार होते। 
लीडर किसी पैराकामोंडो से कम नहीं होता और पैराकामंडो सौे में दो हो चार बन पाते है।

एक Ledership की ट्रेनिंग के दौरान अपने घर परिवार रिलेशन त्योहार हर  चीज को त्यागना पड़ता अपना रिलेशन अपनी टीम अपना परिवार अपनी टीम और अपना त्योहार भी अपनी टीम में मनाना पड़ता है।

दिन रात मेहनत करने के बाद एक लीडर बनके तैयार होता है और वो एक दिन हजारों लोगो के सामने लीडर का Example बनके बैठता है और सफलता का एक नया रंग बन के चमकता है।

उसके Education से हजारों लोग सफल होते होते है।

Thanks ✍️✍️ 
Virendra Kumar 

Post a Comment

Previous Post Next Post