Top 10 Succes youtubers in india_भारत के टॉप 10 सफल यूट्यूबर्स

Top 10 Succes youtubers in india_भारत के टॉप 10 सफल यूट्यूबर्स,

Top Youtuber in india
















Top Youtuber in india

1.इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?
2024 तक भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर CarryMinati (असली नाम अजय नागर) हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 40 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वे रोस्ट वीडियो और कॉमेडी कंटेंट के लिए प्रसिद्ध हैं।

2.भारत का सबसे ज्यादा पैसा वाला यूट्यूबर कौन है?

भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले यूट्यूबर में से एक भुवन बाम (BB Ki Vines) हैं, जो कॉमेडी स्केच और म्यूजिक के लिए प्रसिद्ध हैं। साथ ही अशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani Vines) और अजय नागर (CarryMinati) भी भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में शामिल हैं। उनकी आय ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्पॉन्सरशिप, यूट्यूब एड रेवेन्यू, और अन्य वेंचर्स से होती है।
हालांकि, यूट्यूबर्स की कमाई का सटीक डेटा उपलब्ध नहीं होता, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये यूट्यूबर्स करोड़ों रुपये सालाना कमाते हैं।

3.गरीबों की मदद करने वाले youtuber कौन है?
भारत में कई यूट्यूबर्स गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं।

1.Gaurav Taneja (Flying Beast) गौतम तनेजा अपने व्लॉग्स के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ कई बार ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं। वह अपने फैन्स को भी चैरिटी के लिए प्रेरित करते हैं।

2.Amit Bhadana अमित अपने कॉमेडी वीडियो से फेमस हैं लेकिन कई मौकों पर उन्होंने गरीबों की मदद की है और अपने प्लेटफार्म के जरिए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है।

3.Sourav Joshi Vlogs सोरव जोशी अपने व्लॉग्स के ज़रिए गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। वे कई बार अपने कंटेंट में इस तरह की चैरिटेबल गतिविधियों को दिखाते हैं।

4.Nawab's Kitchen यह चैनल मुख्य रूप से गरीबों के लिए मुफ्त खाना बनाकर उन्हें वितरित करता है। नवाब की रसोई चैनल ज़रूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने के लिए जाना जाता है।
ये यूट्यूबर्स अपनी लोकप्रियता और प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।

4.भारत के सभी सक्सेस youtuber के नाम?

भारत में कई सक्सेसफुल यूट्यूबर्स हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। यहां कुछ प्रमुख यूट्यूबर्स के नाम दिए गए हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर बड़ी सफलता हासिल की है।

1. CarryMinati (Ajey Nagar) रोस्ट और कॉमेडी कंटेंट
2. Amit Bhadana कॉमेडी स्केच
3. Ashish Chanchlani Vines कॉमेडी और वाइन वीडियो
4. BB Ki Vines (Bhuvan Bam) कॉमेडी स्केच और म्यूजिक
5. Sandeep Maheshwari मोटिवेशनल और लाइफ कोचिंग वीडियो
6. Technical Guruji (Gaurav Chaudhary) टेक्नोलॉजी और गैजेट           रिव्यू
7.Emiway Bantai म्यूजिक और रैप वीडियो
8. Flying Beast (Gaurav Taneja)  व्लॉगिंग और फिटनेस
9. Nisha Madhulika कुकिंग चैनल
10.Sourav Joshi Vlogs डेली व्लॉगिंग
11.Round2 hell कॉमेडी वीडियो
12.Slayy Point कॉमेडी और इंटरनेट ट्रेंड्स
13.Prajakta Koli (MostlySane) कॉमेडी और रिलेटेबल कंटेंट
14.Mumbiker Nikhil  ट्रैवल और मोटिवेशनल व्लॉग्स
15.FactTechz विज्ञान और फैक्ट्स से संबंधित वीडियो
16.Manoj dey टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो और गैजेट रिव्यू,

ये सभी यूट्यूबर्स अपने-अपने फील्ड में बहुत लोकप्रिय और फेमस हैं और उनकी सब्सक्राइबर बेस सब्सक्राइबर फैमली बहुत बड़ी है।

दोस्तों अपने इंडिया के जितने भी युटयुबर्स हैं इसे बहुत सारे लोग सक्सेस हुएहैं इनके वीडियो लोगों की लाइफ भी बदल देते हैं अगर वह उनके वीडियो को फॉलो करें उसे पर काम करते हैं तो इसलिए यह अपने साथ-साथ दूसरों को भी सक्सेस करते हैं। 

आप यूट्यूब पर बन सकते हैं जरूरी नहीं की आपको मोटिवेशनल या अटैक जानकारी आपके अंदर जो नॉलेज है वह आप यूट्यूब पर शेयर करके एक बड़ा यूट्यूब बन सकते हैं बट वह जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए बिल्कुल फेक नहीं होनी चाहिए जो की यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ ना हो बस आप भी एक यूट्यूब बन सकते हैं।

दोस्तो बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो दिन रात youtube पर मेहनत करते है लेकिन फिर भी  कुछ नही हासिल नहीं कर पाते लेकिन इसके भी भी कई कारण होते होते मुख्य रूप से दो कारण है
1 पूरा सफर तय ना करना 
2 काम की शुरू हो ना करना 
अक्सर लोग तभी असफल होते है जब पूरा सफर तय नहीं करते क्योंकि पूरा रास्ता तय करने वाला कभी असफल हो ही नही सता।


कुछ लोग यूट्यूब पर इसे भी होते है जो अपना बिना चेहरा दिखाया लाखो कमाते है कुछ लोग अपना चेहरा तो क्या पूरा education लगा के भी कुछ नहीं कर पाते दोस्तो होता क्या है की,
यूट्यूब की हो या किसी भी भी गूगल से जुड़े प्लेटफार्म हो हार एप्लीकेशन की कुछ न कुछ policy होती कुछ रूल होते है जिनके अनुसार हमे काम करना करना पड़ता है तभी हम उसमे सफल हो पाते है। और इसी में काफी ज्यादा लोग गलतियां करते ही इसीलिए उनको यूट्यूब नही देखता।


ये जीतने भी सक्सेस youtuber है इन्होंने दिल लगाकर दिन रात कड़ी मेहनत किया तभी आज वो यूट्यूब के बादशाह है क्योंकि उन्होंने अपना पूरा समय यूट्यूब पर दिया और अकसर जिसमे कड़ी मेहनत करके आप जिसमे समय देते हो वो हमेशा तुम्हारा समय बदल देता है।

बहुत सारे लोग यूट्यूब पर मेहनत करते-करते यूट्यूब पर मेहनत करना ही छोड़ देते हैं क्योंकि दोस्तों जिस फील्ड में आप समय दोगे और फिर भी आपको कुछ हासिल ना ह
 तब आप कहां तक मेहनत करोगे फिर आपका मन परेशान हो जाएगा और आप छोड़ दोगे उसे काम को और यही इंसान की सबसे बड़ी गलती होती है इसकी वजह से इंसान सफल नहीं हो पाता क्योंकि वह आखिरीे मंजिल तक पहुंचते ही अपने काम से हार जाता है दोस्तों अपने काम में एक्सपर्ट होना ही सफल सफलता की सबसे बड़ी सीधी है जिस दिन आप अपने काम में एक्सपर्ट हो गए समझ लो आप सफल हो गए

Post a Comment

Previous Post Next Post